बामसेफ प्रायोजित राष्ट्रीय मूलनिवासी महिला संघ द्वारा आयोजित प्रबोधन कार्यक्रम दि. 12 जनवरी 2021 को दोपहर 12 से 4 बजे तक www.fb.com/bamcef.info इस फेसबुक पेज से लाईव होगा.
#अध्यक्षता – मा. सुजाता काले, राष्ट्रीय अध्यक्षा, रा.मू.म.सं; नई दिल्ली.
किसान विरोधी काले कानून के विरोध में किसानों के द्वारा चलाये जा रहे देशव्यापी आंदोलन को समर्थन देने के लिए राष्ट्रिय किसान मोर्चा द्वारा देश के 550 जिला मुख्यालयों पर दि. 11 जनवरी से 17 जनवरी 2021 तक जो धरना-प्रदर्शन किया जायेगा उसको भारत मुक्ति मोर्चा का जाहिर एवं सक्रीय समर्थन होगा.