विश्वरत्न डा.बाबासाहब अम्बेडकरजी के जयंती के अवसर 1 लाख 1 हजार सेंटर्स पर महामानवों का सामूहिक जयंती महोत्सव 14 अप्रैल 2021 को मनाया जायोगा.


14 अप्रैल, 2021 को विश्वरत्न डा.बाबासाहब अम्बेडकरजी जयंती के दिन महामानव जीवन सन्देश अभियान के अंतर्गत सारे देश भर के 31 राज्यों के 562 जिलों में, 3500 तहसीलों में, 22 हजार ब्लॉक्स में और 1 लाख 50 हजार गांव में से 1 लाख 1 हजार सेंटर्स पर महामानवों की सामूहिक जयंती महोत्सव मनाया जायेगा.इसके लिए बामसेफ और उसके सभी सहयोगी संगठन, भारत मुक्ति मोर्चा और उसके सभी सहयोगी संगठन और बहुजन क्रांति मोर्चा के सभी सहयोगी संगठनों के कार्यकर्ताओं ने जोरदार तैयारी करनी है.