Conference on the Occasion of Birth Anniversary of Dr. Babasaheb Ambedkar

Conference on the Occasion of Birth Anniversary of Dr. Babasaheb Ambedkar

बामसेफ एवं भारत मुक्ति मोर्चा द्वारा आयोजित

डॉ० बाबासाहब अम्बेडकर जन्म जयंती के अवसर पर विशाल प्रबोधन सम्मेलन

दिनांक-14 अप्रैल 2022 समय- श्याम 4 से 9 बजे तक।

स्थान- वीडी बगीचा, प्राथमिक स्कूल ग्राउण्ड (अंजार योगेश्वर चौकड़ी से 2 किमी. दूरी पर) अंजार तहसील, जिला- भुज।

उद्घाटक :- मा० चौधरी विकास पटेल (राष्ट्रीय अध्यक्ष, राष्ट्रीय पिछड़ा वर्ग मोर्चा, नई दिल्ली)

विशेष अथिति :- इंजी. मुबारक फरास (राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष, राष्ट्रीय मुस्लिम मोर्चा, नई दिल्ली)

अथिति:- मा० घरमसी भाई धापा (ओबीसी हक अधिकार क्रांति सेना, भावनगर, गुजरात), आयु० निशा मेश्राम (राष्ट्रीय संयोजक, बहुजन क्रांति मोर्चा, महिला प्रकोष्ठ, नई दिल्ली)

वक्ता:- मा० मिनाक्षीबेन महेश्वरी (अमर शहीद एंड.देवजीभाई महेश्वरी जी की पत्नी), मा० मंगलभाई रबारी (ओबीसी नेता,भुज), मा० अनिल यादव (भारतीय विद्यार्थी मोर्चा, भुज), डॉ. विलास खरात (राष्ट्रीय महासचिव, भारत मुक्ति मोर्चा, नई दिल्ली)

अध्यक्षता: मा. वामन मेश्राम( राष्ट्रीय अध्यक्ष,बामसेफ एवं भारत मुक्ति मोर्चा, नई दिल्ली)

विषय:-1) एकता के बगैर हम व्यवस्था परिवर्तन का आंदोलन सफल नहीं कर सकते।

2) सामाजिक विषमता प्रजातंत्र के विनाश के कारणों में से एक है, मुझे इस बारे में कोई संदेह नहीं – डॉ. बाबासाहब अम्बेडकर (22 दिसंबर 1952 को पूना डिस्ट्रिक्ट लॉ लाइब्रेरी में दिया गया वक्तव्य)

3) डॉ. बाबासाहब अम्बेडकर जी के साहित्य पर केन्द्र तथा गुजरात सरकार की घोषित पाबंदी।-एक गंभीर चर्चा।4) धौलाविरा सभ्यता को दुनिया ने विश्व धरोहर घोषित किया, लेकिन भारत सरकार एवं गुजरात सरकार उसकी उपेक्षा क्यों कर रही है? – एक चर्चा।

(इस कार्यक्रम को देश तथा दुनिया के लोगो को सुनने, देखने के लिए वामन मेश्राम पेज पर लाइव प्रसारण भी होगा link –https://www.facebook.com/WamanCMeshram)